भाजपा सरकार नहीं चाहती की जाति जनगणना हो –अखिलेश यादव..

उत्तर प्रदेश–  भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। इसलिए भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है क्योंकि, इस सरकार को डर लगता है। यदि जाति जनगणना हो गई तो इनकी कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी ।लेकिन मैं पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों को सम्मान दिला कर रहूंगा।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। और जिस तरीके से महंगाई आसमान छू रही है ।जनता त्रस्त हो चुकी है।डीजल और पेट्रोल का मूल्य आसमान छू रहे हैं। ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए जीवन यापन करना बेहद कठिन बनता जा रहा है । भाजपा सरकार की नीतियों से पूंजीपतियों और अमीरों को केवल फायदा पहुंच रहा है। गलत आर्थिक नीतियों की वजह से आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है। बल्कि अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय चरम पर पहुंच चुका है। सच्चाई दिखाने वालाे को झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जाता है। इस सरकार से कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता है।

Related Articles

Back to top button