त्योहारों के समय भाजपा और आप के बीच खटास

दिवाली के बाद हुए कूड़े का जायजा लेने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर के लैंडफिल साइट पर पहुंचे है । जहा भाजपा के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे । अरविंद केजरीवाल के अनुसार भाजपा ने पूरी दिल्ली में कूड़ा फैला रखा है ।




आम आदमी पार्टी के विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के अनुसार भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अगर उन्होनें किसी ने एमसीडी चुनाव के दौरान कूड़े का नाम भी लिया तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा । उस ही का जवाब देते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर कहते है कि अरविंद केजरीवाल ने कितनी बार गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया है और उन्हें एमडीसी के चुनाव से पहले ही राजनीति करना सुज रहा है ।




अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए कि दिल्ली में एमसीडी को कितना फंड दिया गया है । अरविंद केजरीवाल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 15 सालों में एक भी काम नहीं किया है । इसका उदाहरण गाजीपुर लैंडफिल साइट वाला कूड़े का पहाड़ के रूप में दिख रहा है ।

Related Articles

Back to top button