यूपी की बड़ी खबर: हादसे में भाकियू नेता की गई जान, मुंडन संस्कार को जा रही 3 साल की ‘मिष्टी’ की भी मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। बिजनौर-मंडावर मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में भारतीय किसान यूनियन (राजनीतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित निरवाल (35 वर्ष) और तीन वर्षीय बच्ची मिष्टी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार चला रहे थे भाकियू नेता

हादसे में जान गंवाने वाले अंकित निरवाल बिजनौर के काजीवाला गांव के रहने वाले थे और भारतीय किसान यूनियन (राजनीतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। मंगलवार रात वह अपने मित्र सुभाष, जो मंडावर स्थित एक बाइक शोरूम के मालिक हैं, के साथ स्विफ्ट कार से मंडावर की ओर जा रहे थे। कार अंकित स्वयं चला रहे थे। रात लगभग 1 बजे, जैसे ही उनकी कार हमीदपुर गांव के पास पहुंची, वहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि उड़ गए कार के परखच्चे

टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना अचानक और जबरदस्त था कि कार में सवार अंकित निरवाल की मौके पर ही मौत हो गई। कार के भीतर की स्थिति भयावह हो गई थी, जिससे बाहर निकालने में भी मुश्किल आई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मुंडन संस्कार के लिए जा रहे परिवार पर टूटा कहर

घटना में जान गंवाने वाली मिष्टी पुत्री मनोज, अमरोहा जिले के चौहड़पुर गांव की रहने वाली थी। वह अपने परिवार सहित ट्रॉली में सवार होकर हरिद्वार मुंडन संस्कार के लिए जा रही थी। उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी कि तेज रफ्तार कार उससे आकर भिड़ गई। हादसे में ट्रॉली में सवार अन्य आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

किसान संगठन ने जताया दुख

भाकियू (राजनीतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित निरवाल की असमय मृत्यु से किसान समुदाय और स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर खड़े वाहनों की निगरानी बढ़ाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हादसे ने उठाए रात में खड़ी ट्रॉली और लापरवाही पर सवाल

यह हादसा एक बार फिर रात में सड़क पर खड़े भारी वाहनों और उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी या संकेतक के खड़ी ट्रॉली ने यह हादसा न्योता दिया। पुलिस से मांग की गई है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button