बिहार : सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में आज नहीं होगा इलाज, डॉक्टरों ने किया हड़ताल

पटना। अगर कोई इमरजेंसी नहीं है तो शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में नहीं जाएं वर्ना आपको लौटना पड़ेगा। क्योंकि बिहार राज्य के लगभग 35 हजार डॉक्टर 12 घंटे तक हड़ताल पर रहेंगे। वे इमरजेंसी और कोरोना जांच के साथ संक्रमितों के इलाज का ही काम देखेंगे। जबकि अन्य किसी चिकित्सकीय सेवा से दूर रहेंगे। शनिवार को एक दिन ओपीडी होगा, फिर रविवार को ओपीडी बंद रहेगा। सोमवार से ही ओपीडी व्यवस्थित तरीके से चल पाएगा।

इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 35 हजार डॉक्टरों ने हड़ताल की तैयारी कर ली है। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इमरजेंसी सेवा छोड़ कोई भी काम नहीं होगा। वाह्य चिकित्सा सेवा को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया जाएगा। सुबह 6 से शाम को 6 बजे तक डॉक्टर पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे। बता दें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के ओपीडी में रोज औसतन 2000 मरीज आते हैं। पटना के अन्य सरकारी अस्पतालों के ओपीडी मिलाकर कुल पांच हजार मरीजों के इलाज पर हड़ताल का असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button