सूरज पंचोली को जिया खान केस में बड़ी राहत

एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में आज 10 साल बाद फैसला आ गया है, इस फैसले की जिया के परिवार को बहुत बेसब्री से इंतजार था, लेकिन कोर्ट का फैसला कुछ ऐसा आया है जिसमे जिया के परिवार वालों को निराश कर दिया है। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को इस केस में बड़ी राहत मिली है, उन्हे जिया के केस से बरी कर दिया गया है। मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने यह आदेश सुनाया है, और सूरज पंचोली को इस केस में बरी कर दिया है। आपको बता दे की सूरज पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप थे। जिया खान की मौत 3 जून 2013 को हुई थी।

फैसला आने के बाद जिया की मां के अंदर न्याय को लेकर गुस्सा और असहमति है। उन्होंने इस केस को ऊपर तक ले जाने की बात की है। आत्महत्या के समय जिया के पास से एक 5 पन्नो का लेटर मिला था, जिसमे यह लिखा था की सूरज उन्हे प्रताड़ित करते है, हालाकि इस दावे को सिद्ध नही किया जा सका है। आई सूरज को इस केस से बरी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button