मंत्री हरक सिंह का बड़ा फैसला , 300 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में 10 बेड लगेंगे , 300 चिकित्सक और 70 फार्मासिस्टों की उपनल से होगी भर्ती

देहरादून– हरक सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया पूरे प्रदेश में 530  आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं इनमें 330  चिकित्सालयों में अपने भवन है शेष किराए के भवन में चलते हैं 300 चिकित्सालयों में दस बेड लगाने का फैसला लिया गया है  जिसमें 5 बेड ऑक्सीजन के बेड होंगे 5 सामान्य होंगे साथ ही कर्मचारियों के पदों में भी बढोतरी होगी 2 चिकित्सको की भी सभी चिकित्सालयों में भर्ती होगी इससे 24 घंटे ये चिकित्सालय खुलेंगे , इससे गाँव के लोगो को राहत मिल सकेगी , इसको लेकर वित्त सचिव से बात हो गई है इसके लिए पदों का सृजन साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए है हमारी कोशिश है कि हमारी ये कोशिश भविष्य की चुनोती से निपटने के लिए ये फैसला कारगर साबित हो सकता है इसके अलावा बड़ा फैसला लेते हुए 300 आयुर्वेदिक चिकित्सक और 70 फार्मासिस्टों की भर्ती उपनल के माध्यम से की जाएगी । यह भर्ती प्रक्रिया हफ्ते भर में पूरी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button