चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन – 6 राज्यों से गृह सचिवों को हटाने का आदेश

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश भी दिया गया है।

साथ ही हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि जो अधिकारी चुनाव संबंधी कामों से जुड़े हैं और वह तीन साल पूरे कर चुके हैं या फिर अपने गृह जिलों में हैं, उन अधिकारियों का तबादला कर दें। चुनाव आयोग का कहना है कि यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है।

Related Articles

Back to top button