राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा कुरनूल के चागी गांव पहुंची

राहुल गांधी द्वारा शुरू करी गई भारत जोडों यात्रा 19 अक्टूबर,2022 यानी आज 42वें दिन पर आंध्रप्रदेश के कुरनूल के चागी गांव पहुंची है । अब तक यह यात्रा 1025 किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुका है ।


भारत जोडों यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी जिसमें 3,570 की दूरी तय करने वाले है । यह यात्रा पांच महीनों तक चलेगी । 7 सितंबर,2022 को यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश इन चार राज्यों से गुजर चुकी है ।



19 अक्टूबर,2022 यानी आज राहुल गांधी ने सबसे पहले अदोनी स्थित श्री गंगा भवानी मंदिर का दौरा भी किया । इस यात्रा में राहुल गांधी बहुत अलग प्रकार से नजर आए । उन्होनें युवाओ के बातचीत करी । साथ में राहुल गांधी ने यह भी बताया की उनकी मां यानी सानिया गांधी ने अपने बेटे के लिए सनस्क्रीन भेजी थी लेकिन राहुल गांधी उसका उपयोग नहीं कर रहे है ।

Related Articles

Back to top button