पति से लड़ाई.. समझौते का बहाना.. और दोस्तों ने भाभी संग की दरिंदगी, वीडियो बनाया, पुलिस ने भी..

बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पति से अनबन का फायदा उठाकर उसके दो दोस्तों ने विवाहिता को समझौते के बहाने होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, उन्होंने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक ब्लैकमेल और यौन शोषण करते रहे। चार दिन तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद आखिरकार अधिकारियों के हस्तक्षेप से FIR दर्ज हो सकी।

पति से अनबन, दोस्तों ने दिया समझौते का झांसा

पीड़िता नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव की निवासी है, जिसकी शादी के बाद से ही पति से अनबन चल रही थी। परेशान होकर उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी बीच पति के दोस्त राजवीर सिंह (निवासी – कमुआ कला, बिथरी) और पिंटू (निवासी – म्यूड़ी, भुता) ने महिला से संपर्क किया और समझौता कराने का भरोसा दिलाया।

होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

महिला ने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर 2024 को दोनों आरोपी उसे समझौते के बहाने बरेली के सेटेलाइट स्टैंड के पास स्थित राजरतन होटल में लेकर आए। यहां पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद वे लगातार उसे धमकी देते रहे कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

कई बार हुआ यौन शोषण, आखिरकार महिला ने तोड़ी चुप्पी

वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर आरोपी कई बार महिला का यौन शोषण करते रहे। डर और समाज में बदनामी के कारण पीड़िता चुप रही, लेकिन जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए तो उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।

चार दिन तक भटकती रही पीड़िता, थानों के चक्कर लगवाए गए

महिला ने बताया कि वह चार दिनों से थाना नवाबगंज और बारादरी के बीच भटकती रही। नवाबगंज थाने में तहरीर देने पर कहा गया कि राजरतन होटल बारादरी थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए मामला वहां दर्ज होगा। बारादरी थाना पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि घटना की योजना नवाबगंज में बनी थी, इसलिए FIR वहीं दर्ज होगी।

अफसरों के संज्ञान में आने के बाद हुई कार्रवाई

जब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो सीओ गौरव सिंह ने तत्काल नवाबगंज थाना प्रभारी राहुल सिंह को FIR दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद राजवीर और पिंटू के खिलाफ रविवार को FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button