यूपी में अचानक आसमान में दिखने लगी उड़ती हुई रहस्यमयी चीजें.. लोगों ने कहा – ‘एलियन !’ बनाने लगे Video, फिर..

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात रहस्यमयी उड़ती हुई वस्तुओं (ड्रोन) को देखे जाने का दावा किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते करीब 15 दिनों से हर रात आसमान में लाल और नीली रोशनी के साथ उड़ती चीजें दिखाई दे रही हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ गहरी जिज्ञासा भी पैदा हो गई है कि आखिर ये ड्रोन कौन उड़ा रहा है और इसके पीछे मकसद क्या है।
कई गांवों में लगातार देखे जा रहे ड्रोन
हाफिजगंज क्षेत्र के सुंदरी, नरहरपुर, राजघाट बिजामऊ, हरहरपुर, बड़ेपुरा और परेवा समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने बताया कि हर रात आसमान में एक या एक से ज्यादा ड्रोन उड़ते नजर आते हैं। इन ड्रोन में लाल और नीली रोशनी जलती रहती है, जिसे गांववाले अंधेरे में साफ देख पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इन रहस्यमयी उड़ती वस्तुओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं, हालांकि इनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
गांव नवदिया के पास सुरेंद्र सागर, शरीफ खान, रामप्रकाश सागर, प्रमोद और नानक चंद सहित कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक साथ सात से आठ ड्रोन को उड़ते देखा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस का दावा – नहीं मिली कोई शिकायत, जांच होगी
थाना हाफिजगंज के प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी ग्रामीण की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि मीडिया के माध्यम से उन्हें इन घटनाओं की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जल्द ही जांच कराई जाएगी कि ये ड्रोन कौन उड़ा रहा है और उनका उद्देश्य क्या है।
सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने की जरूरत
चूंकि देशभर में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां सामने आती रही हैं, ऐसे में ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बन सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए निगरानी बढ़ानी चाहिए ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
बरेली के ग्रामीण इलाकों में लगातार उड़ते देखे जा रहे ड्रोन लोगों में असमंजस और डर का माहौल बना रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटनाएं शरारत हैं, कोई सर्वे प्रक्रिया है या इसके पीछे कोई और मकसद छिपा है। प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि वे इस पर शीघ्रता से कार्रवाई करें और ग्रामीणों की चिंताओं को दूर करें।