31 मार्च तक खुलेंगे बैंक, रविवार को नहीं रहेगी छुट्टी : आरबीआई

नई दिल्ली–सभी बैंकों की सभी ब्रांचे 31 मार्च तक खुली रहेंगी।इसमें रविवार भी शामिल है। RBI ने बैंकों को अपनी सभी ब्रांच 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है. आम जन इस रविवार को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे।हालांकि 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।1 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन अधिकतर जोन में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।यह इस वजह से कि एक अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग होती है। वहीं 2 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।जान लें कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस माह की 31 तारीख को खत्म हो जायेगा।इसलिए RBI ने बैंकों से कहा है कि इस माह के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस 31 मार्च तक सेटल कर दिये जाने चाहिए।RBI ने इसके लिए बैंकों को खास ध्यान रखने को कहा है। RBI के अनुसार नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।बता दें कि अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया हो तो 31 मार्च 2023 तक करा लें. ऐसा नहीं करने पर पैन इनएक्टिव हो जाएगा।सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज 30 जून 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button