कर्नल सोफिया कुरैशी पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान हुआ Viral.. कहा – “ऑपरेशन सिंदूर को..”

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और सीजफायर उल्लंघन को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को “बिगड़ैल औलाद” और “कुत्ते की पूंछ” कहकर उसकी सोच और हरकतों पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने उस जश्न पर भी तंज कसा, जो पाकिस्तान अपनी झूठी ‘जीत’ के नाम पर मना रहा है।
“बिना युद्ध के कौन हारता या जीतता है?” – धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, “बिना लड़ाई के कोई हार-जीत नहीं होती। हमारी भारतीय सेना तो अभी युद्ध में उतरी ही नहीं है, फिर वे किस बात का जश्न मना रहे हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि जब पाकिस्तान के कई इलाकों में बम फट रहे थे, तब भारत में लोग छोटी दीपावली मना रहे थे। इससे पाकिस्तान की हताशा और बौखलाहट साफ जाहिर होती है।
“पाकिस्तान को रोने की आदत है, वो कभी सुधरने वाला नहीं”
शास्त्री जी ने पाकिस्तान की मानसिकता पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पाकिस्तान को हमेशा रोने की आदत रही है। उसकी सोच कभी सीधी नहीं हो सकती। जैसे कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती, वैसे ही पाकिस्तान भी कभी सुधरेगा नहीं।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
“हर गांव में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर खुले” – देशभक्ति से भरी अपील
देश की सुरक्षा को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हर गांव में आर्मी से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर खोलने चाहिए ताकि जब जरूरत पड़े, तो गांव-गांव से बच्चे देश की सेवा के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र रक्षा सिर्फ सेना की जिम्मेदारी नहीं, यह पूरे देश का कर्तव्य है।
कर्नल सोफिया कुरैशी वीरांगना है पूज्य बागेश्वर सरकार | Bageshwar Dham Sarkar#BageshwarDhamSarkar #sophiaqureshi pic.twitter.com/geqRJtrLob
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 11, 2025
“सोफिया कुरैशी हैं लक्ष्मीबाई की आधुनिक छवि” – बाबा बागेश्वर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें बुंदेलखंड की बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा, “सोफिया कुरैशी ने जिस साहस और रणनीति से ऑपरेशन को लीड किया, वह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि जब देश की बेटियां मैदान में उतरती हैं, तो दुश्मन की हार तय होती है।