माफिया मुख्तार अंसारी के लखनऊ स्थित बंगले को आजमगढ़ पुलिस करेगी कुर्क

आजमगढ़. कभी अपने हनक व खौफ से लोगों में दहशत पैदा कर अवैध कमाई से अर्जित माफिया मुख़्तार अंसारी की सम्पत्ति पर अब पुलिस की निगाहें टेढ़ी हो गयी है. करीब 14 वर्ष पूर्व माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा लखनऊ के विधानसभा के पास करोड़ों की भूमि को औने-पौने दामों में खरीद कर आलीशान बंगला खड़ा कर लिया था. अब इस बंगले पर आजमगढ़ पुलिस की नजर पड़ गयी है. जिसके बाद विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर एसपी ने जिला मजिस्ट्रेट को बंगले को कुर्क करने के लिए पत्र लिखा है.

बतातें चलें कि एक दौर था जब मुख्तार अंसारी पूर्वांचल में ही नहीं प्रदेश में अपराध जगत का बादशाह माना जाता था. उसके नाम से लोग इतना खौफ खाते थे कि एक फोन मात्र से अपनी बेशकीमती ज़मीन के साथ ही अपनी सम्पत्ति मुख्तार के हवाले कर देते थे, और पुलिस भी इनके सामने बेबस दिखाई देती थी. लेकिन सूबे में योगी सरकार बनते ही माफियाओं पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया. इसी कड़ी में वर्ष 2014 में ठेकेदार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में माफिया समेत दस लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी. जिसकी विवेचना स्वाट प्रभारी प्राशांत श्रीवास्तव  कर रहे थे. विवेचना के दौरान उनको लखनऊ के हुसैनगंज के समीप एक आलीशान बंगला मिला, जिसे वर्ष 2007 में एक व्यवसायी से डरा धमका कर खरीदा गया था. यही नहीं सर्किल रेट को छिपाकर करोड़ों की जमिन महज पांच लाख रूपये ली गयी थी. इस मामले में विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव में एक रिपोर्ट एसपी को सौंपी थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट को आलीशान बंगले को कुर्क करने के लिए पत्र लिखा है. माना जा रहा है कि जल्द ही आजमगढ़ पुलिस इस बंगले को कुर्क करेगी.

Related Articles

Back to top button