छात्रों सहित आम लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान

चंडीगढ़,  कोविड-19 की गंभीर स्थिति के मद्देनज़र पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संबंधी जागरूकता मुहिम शुरू कर दी है।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिक्षा मंत्री कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आम लोगों विशेषकर विद्यार्थियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने पर ज़ोर दिया है। इसलिए विभाग ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी जागरूकता मुहिम शुरू कर दी है। अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर और विद्यार्थियों की ऑनलाईन क्लासों के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे जानकारी दी जा रही है।

शिक्षा विभाग इस मुहिम के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहा है और कोविड से बचने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रचार सामग्री डाली जा रही है। अध्यापकों द्वारा हाथ धोने के तरीके बारे बताने के साथ-साथ मास्क पहनते और घर से बाहर जाते समय आपस में शारीरिक दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना प्रभावित मरीज़ के लक्षणों बारे जानकारी मुहैया करवाने के साथ-साथ मरीज़ के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही बुज़ुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने और सामाजिक समारोहों दौरान निर्धारित संख्या के लोगों की सभा संबंधी सरकारी हिदायतों का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है।
प्रवक्ता अनुसार इन सावधानियों के इस्तेमाल से कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए काफ़ी मदद मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button