सरेबाजार युवक को गोली मार फरार हुए हमलावर

शामली में आपराधिक तत्वों की धींगामुश्ती जनता में दहशत फैलाने का काम कर रही है। जहाँ शुक्रवार को शामली में सरेबाजार युवक पर जानलेवा हमले की वारदात से सनसनी फैल गई है। वही हमले में युवक के पैर में तीन गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही हमलावर और घायल आपस में पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।  दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा मार्केट में दो दोस्तों के बीच आपस में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी विशाल गांव के ही एक नशा मुक्ति केंद्र पर नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम प्रोपर्टी डीलर बताए जा रहे एक दोस्त ने विशाल को फोन कर अपने पास बुलाया था। जहाँ दोनों की मुलाकात शामली शहर की वर्मा मार्केट में तय हुई। आरोप है कि जब विशाल मौके पर पहुंचा तो वहाँ अपने कुछ साथियों के साथ प्रोपर्टी डीलर खडा हुआ था। जिसने विशाल पर पिस्टल से गोलियां चला दी। जिसमें युवक के पैर में 3 गोलियां लगी है। वही पुलिस के मुताबिक पैर में तीन गोलियां लगे घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिन दहाड़े मार्केट में चली गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वही घटना को अंजाम देकर प्रोपर्टी डीलर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने वाला युवक आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव बधेव का रहने वाला बताया जा रहा है। वही आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। जानलेवा हमले की वारदात सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने शामली सीएचसी पहुंचे। जहाँ पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घायल और हमलावर आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। वारदात के संबंध में घायल से पूछताछ की गई है, जिसके द्वारा मुख्य हमलावर के रूप में सन्नी का नाम बताया गया है। एएसपी ने बताया कि हमलावर और उसके साथियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए शहर कोतवाली और थाना आदर्श मंडी पुलिस को लगा दिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button