मोदी की दिन रात आलोचना करने वाले ने राहुल गाँधी से माँगा इस्तीफा!

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नेतृत्व के इस्तीफे की मांग कर रहे है | 2014 में 44 सीट और अब 52 सीट मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठने लग गए हैं | मशहूर इतिहासकार और बीते पांच साल में कई बार मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाले रामचंद्र गुहा ने भी अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं | रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर लिखा, ‘ हैरान हूँ कि अभी तक राहुल ने इस्तीफा नहीं दिया है’ | उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है | वह अपनी खुद की सीट ही हार चुके हैं |’ रामचंद्र गुहा ने आगे लिखा, ‘राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों ही गंवा दिया है | मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस को अब एक नए नेतृत्व की जरूरत है | लेकिन कांग्रेस के पास वह भी नहीं है |’

सूत्रों की मानें तो राहुल गाँधी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन इस पर 25 मई को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा होगी | रामचंद्र गुहा की गिनती बीते पांच साल में मोदी सरकार के मुख्य आलोचकों में होती है, ऐसे में उनकी ओर से इस बार कांग्रेस को ही कोसा गया है | इस शर्मनाक हार पर कांग्रेस की हर ओर आलोचना हो रही है, तो वहीं पार्टी में इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है |

Related Articles

Back to top button