असद के नाना हामिद अली पहुंचे अंतिम संस्कार में

प्रयागराज–माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाया गया ।आठ फिट गहरी कब्र खोदने के लिए सुबह से ही लग गये थे श्रमिक एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए अतीक के बेटे असद का शव लेकर देर रात रिश्तेदार झांसी से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। एंबुलेंस में शव के साथ रिश्तेदारों और पुलिस की भी गाड़ी है। सुबह असद का शव पहले चकिया में पैतृक निवास स्थान न ले जाकर कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाकर दफनाया जा रहा है।नाना हामिद अली और मौसा उस्मान ने कंधा दिया।दादा के कब्र की बगल में दफन होगा असद का शव।अतीक अहमद के परिवार और खानदान के लोगों का इंतकाल होने पर कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाता है। अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज अहमद का शव भी कसारी मसारी कब्रिस्तान में ही दफन किया गया था। करीबियों ने बताया कि असद के लिए उसके दादा हाजी फिरोज के कब्र के निकट ही कब्र तैयार की गई है। उसे दादा के कब्र के निकट दफना दिया जायेगा। असद के नाना ने कहा, हमने नहलाने और कफन का इंतजाम कर लिया है। हम असद को नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे, जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे। असद की मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है।उनके दिल से पूछना चाहिए।हमने असद को बहुत प्यार से पाला था।

Related Articles

Back to top button