चीन में कोरोना की एक और लहर, जानें क्या है हाल

बीजिंग : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में इस वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 130 नए मामले दर्ज किये गए है।

नेशनल हेल्थ कमीशन ने शनिवार को बताया कि कोरोना के 130 नए मामलों में 115 मामले स्थानीय स्थांतरण के है जबकि शेष 15 मामले बाहरी है।

कमीशन ने अपनी प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट में कहा कि हेबै प्रांत में 90 और हेइलोंगजियांग प्रांत में 23 तथा बीजिंग में कोरोना के दो नए मामले दर्ज किये गए है।

उसने बताया कि इस दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना से अबतक 97,448 लोग संक्रमित हुए है जबकि इस महामारी के प्रकोप से देश में 4796 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button