झारखंड के शिक्षा मंत्री की घोषणा आल्टो कार से सम्मानित होंगे राज्य के टॉप छात्र

  • 75% मार्क्स वालों को साइकिल
  • इंटर एवं मैट्रिक के छात्र होंगें सम्मानित
  • राज्य के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

बोकारो : झारखंड सरकार अपने राज्य के इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक बड़ा गिफ्ट देने वाली है। सरकार के मंत्री ने घोषणा की है कि वह टॉपर्स को ऑल्टो कार देगी। जी हां झारखंड राज्य के इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा में राज्य टॉप छात्रों को विनोद बिहारी महतो जयन्ती के अवसर पर आल्टो कार देकर सम्मानित करेगी सरकार। यह घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की हैं।

उन्होंने कहा कि भंडारीदह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 75 प्रतिशत मार्क्स वाले छात्रों को साइकिल देकर सम्मानित किया जायेगा। बयानों से चर्चा में रहने वाले मंत्री ने कहा कि झारखंड में झारखंडी लड़के ही शिक्षक रहेंगें। सरकार ने पहले इसपर राय मशविरा कर रही थीं लेकिन अब यह कानून बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button