CM Yogi पर बन रही बायोपिक.. लीड एक्टर ने कही बड़ी बात, यूपी और उत्तराखंड में शूटिंग, जानिए डिटेल्स

बॉलीवुड एक्टर अनंत वी जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। अनंत, जो ‘ये काली काली आंखें’, ‘12वीं फेल’ और ‘मामला लीगल है’ जैसी चर्चित फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं, इस ऐतिहासिक किरदार को निभाने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने अनुभव साझा करते हुए इसे “आउटसाइडर्स के लिए उम्मीद की किरण” बताया।
“फिल्मी बैकग्राउंड नहीं, फिर भी मिला ऐसा रोल”
एक इंटरव्यू में अनंत जोशी ने कहा, “मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहता हूं। जब मुझे योगी आदित्यनाथ का रोल ऑफर हुआ, तो मैं चौंक गया। मैं न तो फिल्मी परिवार से हूं और न ही कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, इसलिए इस मौके को पाकर बहुत गौरव महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म के दौर में आउटसाइडर को इतना बड़ा किरदार मिलना एक मिसाल है।
‘अजेय’—योगी आदित्यनाथ की अनकही कहानी
फिल्म का नाम है ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’, जो लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम कर रहे हैं, जिन्होंने ‘महारानी सीजन 2’ और ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में की जा रही है।
“बायोपिक में सच्चाई सबसे जरूरी”
अनंत जोशी ने बायोपिक को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “किसी ऐसे इंसान की कहानी को पर्दे पर उतारना, जो एक सशक्त राजनीतिक शख्सियत हो, आसान काम नहीं है। आपको सच्चाई के साथ अभिनय करना होता है, क्योंकि दर्शक हर झूठ को पकड़ लेते हैं। अगर एक्टिंग में दिखावा होगा, तो किरदार नकली लगेगा।”
“योगी आदित्यनाथ के विचारों को समझने की कोशिश की है”
अनंत ने बताया कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ के विचारों, जीवनशैली और सिद्धांतों को गहराई से समझने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “योगी जी बाकी राजनेताओं से बिल्कुल अलग हैं। उनके शब्दों और कामों में समानता है। मेरा परिवार उत्तराखंड से है, मैं आगरा में पैदा हुआ और नैनीताल से पढ़ाई की। इसलिए मुझे भाषा और संस्कृति समझने में आसानी हुई।”
“सोशल मीडिया स्टार नहीं हूं, फिर भी कर रहा हूं अपने दम पर काम”
अनंत ने यह भी बताया कि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते। उन्होंने कहा, “इंस्टाग्राम पर हूं लेकिन एक्टिव नहीं हूं। लोगों ने कहा था कि बिना सोशल मीडिया के काम नहीं मिलेगा। कुछ प्रोजेक्ट्स छूटे भी। लेकिन मैं मानता हूं कि जो मेरा है, वो मिलेगा। मेरी बुटीक ऑडियंस मुझे पसंद करती है, और वही मेरे लिए काफी है।”