“ब्याज छोड़ो.. पत्नी को 1 महीने..”, आपा खो बैठा पति.. इलाइची को दी दर्दनाक मौत, बेड में मिला शव

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के हसनपुर कस्बे में एक दंपती ने 70 वर्षीय सूदखोर हनीफ उर्फ इलायची की बेरहमी से हत्या कर दी। हनीफ का शव उसके ही कमरे में बेड के बॉक्स से बरामद हुआ, जिसके हाथ-पांव बंधे हुए थे और घर के बाहर से ताला लगा हुआ था। यह दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार को सामने आई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

महिला को गिरवी रखने की मांग बना हत्या की वजह

हत्या की इस वारदात के पीछे की वजह ने सबको हिलाकर रख दिया है। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी शमशेर खां ने अपनी पत्नी शाजमा को गिरवी रखने की शर्त के चलते सूदखोर हनीफ की हत्या की थी। शमशेर ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले हनीफ से 20,000 रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसके बदले उसने अपनी बाइक गिरवी रखी थी। इसके बाद एक और 5,000 रुपये लिए, जिसके बदले अन्य घरेलू सामान भी गिरवी रखा गया।

जब शमशेर और उसकी पत्नी अपना सामान वापस लेने हनीफ के पास पहुंचे, तो उसने ब्याज माफ करने की शर्त के तौर पर शमशेर की पत्नी को एक महीने के लिए ‘गिरवी रखने’ की बात कह दी। यह सुनकर शमशेर आपा खो बैठा और गुस्से में आकर हनीफ की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को छिपाकर भाग निकले आरोपी

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शमशेर और उसकी पत्नी ने हनीफ के शव को बेड के बॉक्स में छिपा दिया और हाथ-पांव कपड़े से बांध दिए। इसके बाद दोनों आरोपी घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए और गिरवी रखी बाइक और सामान भी अपने साथ ले गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने हनीफ को कई दिनों तक न देख पाने पर पुलिस को सूचना दी।

ऑपरेशन त्रिनेत्र से हुआ खुलासा, दो दिन में आरोपी गिरफ्तार

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हत्या की जांच के लिए ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद ली गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हसनपुर निवासी शमशेर खां और उसकी पत्नी शाजमा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम को मिला 25 हजार रुपये का इनाम

जिले में इतनी बड़ी हत्या का मात्र दो दिन में पर्दाफाश करने पर एसपी अमित कुमार आनंद ने जांच टीम को शाबाशी दी और 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। पुलिस का कहना है कि इस मामले को एक मिसाल के तौर पर लिया जाएगा ताकि कोई भी अपराधी यह न समझे कि वह कानून की पकड़ से बच सकता है।

Related Articles

Back to top button