अमित शाह ने CRPF कैंप में बिताई रात, आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को दी श्रद्धांजलि

श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार सुबह 2019 के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों (CRPF) को श्रद्धांजलि दी. शाह ने सोमवार को पुलवामा जिले में शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ जवानों के साथ रात बिताने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अपने तीन दिवसीय दौरे को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.

अमित शाह की ओर से मंगलवार सुबह ट्वीट किया गया, ‘पुलवामा के कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को आज पुलवामा शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. देश की रक्षा हेतु आपका समर्पण व सर्वोच्च बलिदान आतंकवाद के समूल नाश के हमारे संकल्प को और दृढ़ करता है. वीर बलिदानियों को कोटि-कोटि वंदन.’ इसके बाद शाह ने पौधारोपण भी किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘पुलवामा के शहीद स्मारक पर हमारे वीर बलिदानियों की स्मृति में पौधारोपण किया.’

Related Articles

Back to top button