अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल,:लोग तंबू की ओर दौड़े, पत्थरों में दबे शव मिले,शिविरों के बीच अचानक बाढ़ आ गई

अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल,:लोग तंबू की ओर दौड़े, पत्थरों में दबे शव मिले,शिविरों के बीच अचानक बाढ़ आ गई

शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, जिससे शिविरों के बीच अचानक बाढ़ आ गई। त्रासदी के दौरान गुफा के पास 10-15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। कई तंबू के साथ फंसे हुए थे, जिनमें से अब तक 15 की मौत हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्र में अब भी 35 से 40 श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है।
लगातार बारिश के बीच बादल फटने से अचानक सिंध नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. वीड‍ियो में सामने आया है, श्रद्धालुओं के कैंप के बीच से सैलाब के गुजरा, ज‍िसके बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. बादल फटने के बाद SDRF और NDRF टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटीं हैं. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का अनुमान पहले भी जताया गया था और वहां बारिश हो भी रही थी
पवित्र गुफा से एक से दो किलोमीटर के दायरे में बादल फट गया। श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए 25 टेंट और दो से तीन लंगर पहाड़ी से नीचे बहने वाली तेज धारा के साथ पानी में फंस गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। सेना के जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ, एडीआरएफ, आईटीबीपी प्रभावित इलाके में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं.

Related Articles

Back to top button