अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, बोले तमंचे के अलावा कोई जवाब नहीं

गाजियाबाद–उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है। राज्य में 4 और 11 मई दो चरणों में मतदान होगा और चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सभी चुनाव मैदान में हैं। सभी दलों के लिए यह चुनाव काफी अहम है। सभी राजनीतिक दल एक तरह से लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारी परखना चाहते हैं। इस चुनाव में मिली जीत बढ़त दिलाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। चुनाव के लिए ये दल अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। खासकर सपा बड़ी जीत दर्ज करने की योजना पर काम कर रही है। वहीं जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजियाबाद पहुंचे।

यहां पर उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि सरकार से किसी भी समस्या का सवाल पूछो तो जवाब में सिर्फ तमंचा बोलते हैं। यह भाजपा का दिवालियापन है। वह आगे कहते है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस समय हुंकार भर रहे हैं। अगर वे स्मार्ट सिटी बनवाए होते तो इस प्रकार हुंकार नहीं भरते। काम नहीं करने की वजह इस प्रकार की बातें कही जा रही हैं। अखिलेश यादव ने अंग्रेजी की एक कहावत को कहते हुए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड, यानी पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं। उनका कहना यह भी है कि यह कहावत मैंने इसलिए बोली है क्योंकि जो सुनेंगे वो समझ जाएंगे कि मैं क्या कह रहा हूं।

Related Articles

Back to top button