अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद से बीजेपी पर साधा निशाना..

उत्तर प्रदेश –फिरोजाबाद के शिकोहाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डॉ सुकेश यादव के निजी आवास पर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी भेदभाव की राजनीति ओर नफरत की राजनीति करती हैं।

समाज के पिछड़े लोग आदिवासी लोग हैं जिन्हें संविधान से जो अधिकार हैं उन्हें नहीं दिए हैं इस सरकार को यह बताना चाहिए कि देश में जो वाइस चांसलर बने हैं जो खासकर यूपी में कितने वाइस चांसलर पिछड़ी और दलित के है यूनिवर्सिटी उन में कितने है ये लोग भागीदारी की बात करते है बिना जाति जनगणना की भागीदारी कैसे हो सकती है।

यह लोग कह सकते हैं कि कैसे हो सकती है यह सरकार से हट जाएं 3 महीने के अंदर जातिगत जनगणना समाजवादी लोग तो बताइएगा यह वह लोग हैं यह वह लोग हैं जो जातिगत जनगणना नहीं चाहते जो अधिकार नहीं देना चाहते हैं जो हक नहीं देना चाहते जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान में जो अधिकार दिए हैं वह देना नहीं चाहती और जहां तक कुछ हजारों साल पुराने हैं।

ना उनका सवाल पहले उनका मिला था और ना अब मिलेगा मेरा बेटा होगा तो वह उसी जाति का होगा मैं जन्म से नहीं कर सकता यह वह लोग हैं जिन्होंने जाति व्यवस्था बनाई है

वही जीडीपी के बारे में कहा कि क्या जीडीपी योगी जी हैं मुख्यमंत्री योगी जी हैं जिन्होंने 6 साल में जीडीपी बर्बाद कर दी जीडीपी नीचे चली गई हो जीडीपी का मतलब क्या है जिन्हें जीडीपी का मतलब पता नहीं है उनसे क्यों पूछेंगे जो लोग इन्वेस्टमेंट की बात करते थे उन्होंने उत्तर प्रदेश से कंपनियां भगाई हैं ।

जिन लोगों ने 500000 करोड़ का एमओयू या जमीन पर नहीं उतारा वह फिर फॉमर्व्यू करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में एमओयू नहीं कर रहे बंगाल में करेंगे मध्यप्रदेश में करेंगे गुजरात में करेंगे महाराष्ट्र में करेंगे सवाल यह है इनकी इंडस्ट्री पॉलिसी क्या है एक एक इंडस्ट्री जिस सेक्टर में लगने जा रही है उसके लिए इंसेंटिव क्या दे रहे हो

जब इनके पास गड्ढे भरने के लिए पैसा नहीं है सांड पकड़ने के लिए पैसा नहीं है नौकरी देने के लिए वेतन नही है बजट में इनके पास पैसा नहीं है फिर उदाहरण उत्तराखंड का है जहां पर इंडस्ट्री बंद हो गई क्योंकि इंसेंटिव जहां मिला चली और अगर नहीं मिला तो बंद हो गई रायबरेली अमेठी का उदाहरण है जगदीशपुर का उदाहरण है जहां इंसेंटिव न मिलने से बंद हो गई।

एक्सप्रेस वे के सवाल पर कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बनवाएं पता लगा जो कंपनी डूबी उसके पास पैसा नही है।

Related Articles

Back to top button