भाजपा के बजट पर अखिलेश ने साधा निशाना..

लखनऊ –उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कहा कि यह चुनावी बजट है ।कहा है कि यह जनकल्याण के लिए बजट नहीं है। यह सिर्फ आयात को बढ़ाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रहे हैं। जब डेवलपमेंट नहीं होगा तो उत्पादन और रोजगार कहां से देंगे। उत्तर प्रदेश के लिए नए एक्सप्रेसवे के लिए बजट नहीं दिया गया। बिजली के नए पावर प्लांट लगाने की घोषणा नहीं हुई। पूरे बजट में वित्त मंत्री ने जीएसटी पर कोई चर्चा नहीं की।

इस वजह से पूरा व्यापारी परेशान है। मेडिकल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिल्कुल चरमरा रही हैं। समाजवादी एंबुलेंस सेवा को बर्बाद कर दिया है।  किसानों के फायदे के लिए कोई योजना नहीं दी इसी वजह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।इस 10 वर्ष की सरकार में किसानों गरीबों और नौजवानों के लिए कुछ भी नहीं दिया। गेहूं सस्ता आटा महंगा है। महंगाई चरम पर है करोड़ों लोग बेरोजगारी के चलते धक्का खा रहे हैं। अगर रक्षा मंत्रालय की तरफ देखें तो एक तरफ चीन लगातार सीमा पर तनाव बनाए हुए हैं। लेकिन भाजपा की सरकार में चीन से आयात बढ़ता दिखाई दे रहा है। आयात पर निर्भरता बढ़ना बेहद चिंताजनक है जिससे आने वाले समय पर देश में आर्थिक संकट अधिक पैदा हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button