अजीत पवार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस बधाई देते हुए कही ये बात

मुंबई, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए देश में लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए सभी वयस्कों से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने का आग्रह किया।

श्री पवार ने यहां जारी बयान में ‘सुखद राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की कामना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता राजा होता है और इस राजा के पास मतदान की शक्ति का अधिकार होता है।

उन्होंने कहा, “ मतदाताओं को देश में अच्छे जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदान की शक्ति का उपयोग करना चाहिए।”

ये भी पढ़ें- पुड्डुचेरी में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन , महिला मतदाताओं की संख्या अधिक

उन्होंने कहा कि मताधिकार के इस्तेमाल के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में मतदान का अधिकार स्थानीय स्वशासी संस्थाओं को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने लोगों से जिम्मेदार नागरिक बनने का अनुरोध करते हुए कहा कि जब देश का मतदाता जागरूक तथा जिम्मेदार होगा, तभी लोकतंत्र बचा रहेगा, बढ़ेगा और मजबूत होगा।

Related Articles

Back to top button