सहारनपुर पहुंचे उत्तरप्रदेश सरकार के कृषि एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही

सहारनपुर, प्रेस वार्ता के दौरान सहारनपुर में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा जनपद सहारनपुर में आज किसान रैली में होने जा रहे संबोधन को लेकर शाही ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्ण रूप से किसानों के समर्थन में है जो लोग कृषि कानून का बिल का विरोध कर रहे हैं वास्तव में उन लोगों को कृषि बिल के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है ।

सपा पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह द्वारा एक टिप्पणी के अनुसार कहा गया था कि यदि किसानों को कृषि बिल पसंद नहीं है तो उसे मोदी सरकार वापस क्यों नहीं ले लेती का जवाब देते हुए सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उन्हें पहले ही किसानों ने रिजेक्ट कर दिया है तभी तो भाजपा सरकार सत्ता में आई है ।

 

इसके साथ ही पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने देश के 12 करोड किसानों के खाते में 6000 डलवाए हैं जहां तक मुझे पता है इस प्रकार का किसान हितैषी और कोई सरकार नहीं रही है|

ये भी पढ़े- सहारनपुर पहुँची प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

अभी कुछ दिन पहले पार्लियामेंट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी यह सवाल किया गया कि किसान व अन्य पार्टी के नेताओं द्वारा कृषि बिल को काला कानून कहा जा रहा है लेकिन मेरा कहना यह है कि आखिर इस कानून में काला क्या है तो इस विषय पर पार्लियामेंट में किसी भी संगठन या पार्टी के नेता ने कोई जवाब नहीं दिया।

कृषि बिल पूर्ण रूप से किसानों के हित में है भाजपा सरकार हमेशा से किसानों के लाभ के बारे में सोचते आई है मुजफ्फरनगर व अन्य जगह पर किसानों की हुई महापंचायत में उमड़ी भीड़ को लेकर शाही ने कहा कि एक बार श्री अटल बिहारी वाजपेई जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं

उन्होंने कहा था कि मेरी रैली की सच्चाई मुझे उस वक्त पता चली जब मैंने जनता द्वारा दिये वोट देखें इसके साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा सहारनपुर के सिद्ध पीठ शाकुंभरी मंदिर के डेवलपमेंट के बारे में बताया गया कि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है मंदिर के स्वामित्व की जमीन से अलग जिला पंचायत में सरकार के अंडर जो भी जगह आ रही हैं उनके विषय में बात चल रही है जल्द ही मंदिर की भूमि व मंदिर प्रांगण में विस्तार करा कर उसे भव्य रुप दिया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button