CCTV: गनपॉइंट पर शोरूम लूटा.. मालिक ने दबोचा तो मारी गोली.. मौत, आगरा में सर्राफा व्यापारी की हत्या

आगरा शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कारगिल चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। श्री बालाजी ज्वेलर्स के मालिक योगेश चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश शोरूम से करीब पांच लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए। यह इस सप्ताह में इस चौराहे पर दूसरी गोलीबारी की घटना है, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

पांच मिनट में लूट को दिया अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने शोरूम की कर्मचारी रेनू और एक ग्राहक युवती को पिस्टल की नोक पर डराकर जेवरात अपने बैग में भर लिए। शोर मचाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। ऐसा लग रहा था कि बदमाश पहले से रेकी करके आए थे और उन्हें पता था कि शोरूम में उस वक्त सिर्फ महिला कर्मचारी मौजूद होंगी।

लूट कर भागते बदमाश को सराफ ने दबोचा

उधर, लूट के कुछ ही मिनटों बाद शोरूम मालिक योगेश चौधरी स्कूटर से शोरूम पहुंचे। उन्हें देखते ही महिला कर्मचारी रेनू ने शोर मचाया—”अंकल जी पकड़ो-पकड़ो, बदमाश जेवरात लेकर भाग रहे हैं!” योगेश ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जिससे हाथापाई शुरू हो गई। तभी उसके साथी ने पिस्टल निकालकर योगेश के सीने में गोली मार दी और दोनों हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

गोली लगते ही गिरे सराफ, अस्पताल में हुई मौत

घायल योगेश को पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शहरभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुके हैं और उनकी तलाश जारी है।

बदमाशों ने की थी पूरी प्लानिंग

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश वारदात से पहले रैकी कर चुके थे। वे काले रंग की बाइक से आए थे और शोरूम खुलने का इंतजार कर रहे थे। वारदात के बाद वे बोदला मार्ग होते हुए जेसीबी चौराहे की ओर भागे, जहां से वह आसानी से सुनारी या जऊपुरा की ओर निकल सकते हैं। पुलिस ने अब तक 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले हैं।

वारदात के बाद उठे सवाल, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

घटना स्थल सिकंदरा थाना क्षेत्र की पदम प्राइड चौकी के अंतर्गत आता है। पिछले एक सप्ताह में इसी क्षेत्र में दो गोलीकांड की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने चौकी प्रभारी सुमित मलिक को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

डीसीपी बोले—10 टीमों का गठन

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। सर्विलांस की मदद ली जा रही है और हाल में जेल से छूटे अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है।

कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल

कारगिल चौराहे पर बार-बार हो रही अपराध की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। दिनदहाड़े एक सराफ की हत्या और लाखों की लूट से न सिर्फ व्यापारियों में दहशत है बल्कि आमजन की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। शहर में सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को और अधिक ठोस रणनीति बनानी होगी।

Related Articles

Back to top button