बांके बिहारी के दर्शन के बाद कंगना रानौत ने कहा- राष्ट्रवादी पार्टी लिए करूंगी प्रचार
कंगना रानौत ने कहा- यूपी में राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए करूंगी प्रचार
मथुरा: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कंगना रानौत अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं कंगना रानौत के यूं अचानक वृंदावन पहुंच जाने पर लोगों के बीच सनसनी मच गई. कंगना ने वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी के दर्शन किए. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में बाकी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर राधे-राधे बोलकर अभिवादन भी किया .
कंगना से विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल
वहीं इस दौरान मीडिया ने जब कंगना रनौत से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी की सदस्य नहीं हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रवादी पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि वह बड़ी कृष्ण भक्त हैं और उनके लिए सौभाग्य की बात है कि आज बिहारी जी के दर्शन हुए. कंगना ने बताया कि उन्हें मक्खन का प्रसाद भी मिला है और वह पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में लीन रहीं.
जिन के दिल में है चोर उन्हें लगती है बात बुरी
एक सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने कहा कि जिन लोगों के दिल में चोर है उन्हें ही मेरी बात बुरी लगती है. किसानों से माफी मांगने के सवाल पर कंगना रनौत ने कहा कि वह किसानों के हित की बात करती हैं, इसलिए माफी क्यों मांगेगी. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हैं और उन लोगों ने गाड़ी रोकी थी, लेकिन वहीं पर बहुत से लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें परेशान मत करिए और इन्हें जाने दीजिए.
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनके दिल में किसानों के लिए पूरा सम्मान है. कंगना ने कहा कि जो राष्ट्र भक्त हैं, जो राष्ट्रवादी हैं, वह मेरे बयानों का हमेशा समर्थन करते हैं.