यूपी के बाद दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर, बीजेपी ने केजरीवाल को ख़त लिख की मांग

यूपी के बाद दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर, जानें वजह?  

नई दिल्ली: यूपी के बाद अब भाजपा सरकार दिल्ली के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. बीजेपी सांसद ने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के बाद अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने भी दिल्ली सरकार से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की है. भाजपा की तरफ से पत्र लिखकर यूपी सरकार की तर्ज पर उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या आवाज नियंत्रित करने की कार्रवाई की मांग की है, जो इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं.

भाजपा ने दिल्ली में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने पर दिया जोर

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है. कई राज्यों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का फैसला किया है. वहीं जनता ने इसका स्वागत किया है. इससे छात्रों व बीमार लोगों को परेशानी होती है. कल, हमने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध किया है. यहां तक कि बॉम्बे हाई कोर्ट भी कहता है कि लाउडस्पीकर किसी धर्म का हिस्सा नहीं है.

बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व नगर निगमों को पत्र लिखकर यूपी सरकार की तर्ज पर उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या आवाज नियंत्रित करने की कार्रवाई की मांग की है, जो इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. वर्मा ने पत्र में दावा किया, ‘उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित सभी लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज को सीमित कर दिया जाना चाहिए. जिससे शांति भंग न हो और आवाज भवन के अंदर ही सुनाई दे. विशेष रूप से अध्ययनरत बच्चों और गंभीर रूप से बीमार रोगियों तथा आसपास रहने वाले लोगों की शांति ना भंग हो.’

उच्चतम न्यायालय के आदेश का यूपी ने किया पालन

भाजपा सांसद ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का यूपी ने ठीक से पालन किया है लेकिन दिल्ली में इसका ठीक से पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘आपसे अनुरोध है कि इस विषय पर दिल्ली में यूपी की तर्ज पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि लोगों को बिना परेशान हुए शांतिपूर्ण माहौल मिल सके. ’

एक ट्वीट में प्रवेश सिंह वर्मा ने लिखा कि धार्मिक स्थलों का ग़लत उपयोग हो रहा है और लाउडस्पीकर का शोर बढ़ता जा रहा है तथा इनकी आड़ में सद्भाव बिगड़ चुका है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के साथ खड़ी है. इसलिए यूपी की तरह दिल्ली में भी कार्रवाई अतिशीघ्र किए जाने की ज़रूरत है.’

यूपी में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लगभग 54 हजार लाउडस्पीकर अब तक हटाए गए हैं जबकि लगभग 60 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई है. प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर हटाने तथा अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित सीमा तक सीमित करने का अभियान पिछली 25 अप्रैल से शुरू हो चुका है.

Related Articles

Back to top button