भारतीय किसान यूनियन में बगावत के बाद खाप चौधरियों को साधने की जुगत में लगे किसान हितेषी दल

किसान यूनियन द्वारा कल शामली में किसान यूनियन और खाप चौधरियों की एक प्रेस वार्ता रखी गयी है

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन में हुई बगावत के बाद किसान यूनियन यूनियन से निकले पदाधिकारियों ने अपने अलग संगठन का उदय किया है जिसका नाम भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक रखा गया है जिसके संरक्षक गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक को बनाया गया है जब से सभी किसान संगठनों की खाप चौधरियों को अपने साथ जोड़ने की होड़ लग गई है और सभी किसान हितेषी दल खाप चौधरियों के पास पहुंचकर उनको अपने पक्ष में साधने की जुगत में लगे है, जिसको लेकर किसान यूनियन द्वारा कल शामली में किसान यूनियन और खाप चौधरियों की एक प्रेस वार्ता रखी गयी है।

खाप चौधरियों का बहुत योगदान

भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठनों में खाप चौधरियों का बहुत योगदान रहा है और जब भी कभी भारतीय किसान यूनियन या अन्य किसी किसान संगठन ने कहीं पर भी धरना प्रदर्शन किया तो उसमें खाप चौधरियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन में भी खाप चौधरियों ने एम भूमिका निभाई थी और सभी खाप चौधरी किसानों के पक्ष में गाजीपुर बॉर्डर धरने पर पहुंचे थे। कौन सा किसान संगठन खाप चौधरियों को अपने पक्ष में साध पाएगा और किसानों के हितों को लेकर कितना काम कर पायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल सभी किसान संगठन खाप चौधरियों को अपने पक्ष में साधने में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button