शराब से मौतों के मामले में 30 लोगों की मौत के बाद 80 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। मोतिहारी जिला प्रशासन ने 14 मौतों की ही पुष्टि की है। मामले में लापरवाही बरतने पर मोतिहारी के अरेराज और सदर अनुमंडल थानों के प्रभारी और 9 चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है।मोतिहारी के करीब 600 स्थानों पर छापे मारकर 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 370 लीटर देसी शराब 50 लीटर स्प्रिट और नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 1150 लीटर केमिकल बरामद किया है।बताया जाता है कि शराब के सेवन से 13 अन्य लोगों के परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना शवों की अंत्येष्टि कर दी। मोतिहारी एसपी कामतेज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिसरा जांच के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। पहली नजर में जहरीली शराब के सेवन से मौत की आशंका जताई गई है। इस संबंध में 5 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से शराबबंदी कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button