दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन पहुंचा यूपी, कोरोना के मिले दो नए मामले

ओमिक्रॉन ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दी दस्तक, मिले 2 नए केस

लखनऊ: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर से अब यूपी में भी दस्तक दी हैं. दिल्ली के बाद कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने यूपी के गाजियाबाद से दो मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद के नेहरु नगर निवासी बुजुर्ग दंपति की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. इस दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से जुड़ी हुई है, जहां से घूमने के बाद वह गाजियाबाद आए थे.

दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन ने गाजियाबाद में दी दस्तक

बता दें गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी दंपति बीते 3 दिसंबर को मुंबई से जयपुर होते हुए गाजियाबाद लौटे थे. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों ने खांसी होने पर निजी लैब में जांच अपनी जांची कराई थी. वहीं, गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था, जिसमें ओमिक्रॉन का पता चला है. हालांकि दोनों की 15 दिसंबर को दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीँ इसके साथ अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के कॉन्टैक्ट में आने वाले लगभग 39 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसके अलावा गाजियाबाद के सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने कहा कि बुजुर्ग दंपति में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की रिपोर्ट आई है, वह अब स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि उनको घर में ही रहने को कहा गया है. विभाग पहले भी उनके संपर्क में आने वालों की जांच करवा चुका है, लेकिन अब नए सिरे से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और फिर से जांच कराई जाएगी.

देश इन राज्यों में फैला ओमिक्रॉन

बता दें देश में ओमिक्रॉन के अब तक 115 मामले हो चुके हैं. जबकि सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद दिल्‍ली में 22, राजस्‍थान में 17, कनार्टक में 8, तेलंगाना, गुजरात और केरल में 7-7, तो यूपी में 2, तमिलनाडु, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामला सामने आया है.

Related Articles

Back to top button