दिल्ली के बाद अब किसान महाराष्ट्र में करेंगे हल्ला बोल, आजाद मैदान में होंगे इकट्ठा

 

दिल्ली के बाद अब किसान महाराष्ट्र में करेंगे हल्ला बोल, आजाद मैदान में होंगे इकट्ठानई दिल्ली : केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों (Agriculture bill) के खिलाफ देशभर में धीरे-धीरे विरोध बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र के आजाद मैदान में आज हजारों की संख्या में किसान पहुंचने वाले हैं। एक अनुमान के मुताबिक राज्य के अलग-अलग जिलों से करीब 15 हजार किसान मुंबई पहुंचेगे। यह सभी किसान आजाद मैदान में इकट्ठा होंगे। सुरक्षा को देखते हुए यहां राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा किसानों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

रैली में शरद पवार होंगे शामिल

ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) की महाराष्ट्र शाखा ने एक बयान जारी कर दावा किया कि नासिक से करीब 15 हजार किसान शनिवार को टैम्पो और अन्य वाहनों से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं। बयान के मुताबिक सोमवार को होने वाली रैली को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और महा विकास अघाडी (MVA) के कुछ प्रमुख नेता संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button