एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित हुए विंग कमांडर गजानंद यादव, करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से धरती पर लगाई छलांग

इंडियन एयरफोर्स के बहादुर विंग कमांडर गजानंद यादव को एयर एडवेंचर कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। विंग कमांडर गजानंद यादव को ‘तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2019’ से सम्मानित किया गया है। गजानंद यादव एक बेहतरीन पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर हैं और भारतीय वायुसेना की स्काईडाइविंग टीम आकाशगंगा के सदस्य भी हैं। गजानंद यादव अपने करियर में 2900 से अधिक बार आसमान से धरती पर छलांग लगा चुके हैं। यह एक बेहतरीन आंकड़ा है।

भारतीय वायुसेना ने गजानंद यादव को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। और ट्वीटर पर लिखा है, ‘बधाई! विंग कमांडर गजेंद्र यादव। एयरफोर्स ने ट्वीट में गजानंद यादव की तस्वीरें भी साझा की और उनकी उपलब्धियों का भी बखान किया। भारतीय वायुसेना ने एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 जीतने पर बधाई दी है। एयरफोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को खिलाडिय़ों को नौकरी देने और खेलों के कल्याण में तत्पर संस्थान कैटेगरी में युवा और खेल मामलों के मंत्रालय ने इस पुरस्कार के लिए चुना।

Related Articles

Back to top button