छपरा के अपर समाहर्ता ने मशरख प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मशरक प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर जांच को औचक निरीक्षण को अपर समाहर्ता डाँ गगन और सीनियर डिप्टी कलेक्टर बलदेव चौधरी पहुंचे। उनके पहुंचने की खबर से प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित सभी कार्यालयों में अधिकारियों समेत कर्मचारियों की उपस्थिति समय से थी। उन्होंने पहुंचते ही आरटीपीएस काउंटर पर उपलब्ध सेवा के लिए लाईन में लगे लोगों से जानकारी ली और प्रखंड और अंचल कार्यालय समेत बाल विकास परियोजना कार्यालय में बैठक कर सभी फाइलों की गहनता से जांच पड़ताल किया। जिसमें बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,सीओ ललित कुमार सिंह, सीडीपीओ शशि कुमारी मौजूद रहीं। वही प्रखंड कार्यालय परिसर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमर सिंह की अगुवाई में बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पश्चिमी मुखिया दिलीप महतो समेत आधा दर्जन मुखिया ने अपर समाहर्ता से मिलकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में धांधली की शिकायत की,जिस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारी जेएसस विश्वनाथ सिंह,दूजा कुमारी को डाट फटकार लगाकर फिर से संबंधित मामले में शिकायत नही होने का आदेश दिया वही इस मामले में कारवाई करने का भरोसा जताया। मौके पर उन्होंने बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को सम्बंधित मामले में जांच कर सहुलियत से बनाने का सिस्टम करने का आदेश दिया। वही अपर समाहर्ता डाँ गगन ने बताया कि मशरक प्रखंड, अंचल और बाल विकास कार्यालय का नियमित जांच किया गया जिसमें बहुत सारी कमियां पाई गई है जिसमें जिलाधिकारी सारण को रिपोर्ट पेश किया जाएगा। अंचल कार्यालय के काउंटर से दाखिल खारिज का आवेदन नही लेने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में संबंधित अधिकारी से पूछताछ कर आरटीपीएस काउंटर से दाखिल खारिज का आवेदन लेने का आदेश दिया।अपर समाहर्ता की जांच टीम से सभी विभागों में हड़कंप मचा रहा।

Related Articles

Back to top button