देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी

नयी दिल्ली  देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 8718 से बढ़े हैं जबकि इसमें रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 118 दर्ज की गई है। रविवार को यह संख्या 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 99 लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें-पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 2 दिन के अभियान में इतने अपराधियों को भेजा जेल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,291 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 17,455 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,718 से बढ़ने से 2,19,262 हो गये हैं। इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 96.68 और सक्रिय मामलों की दर 1.92 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7709 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,27,480 हो गयी है। राज्य में 8861 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,34,072 लाख पहुंच गयी है जबकि 50 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,861 हो गया है।

Related Articles

Back to top button