खरगोन जिले में कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में 5000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई

खरगोन मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक सप्ताह के दौरान कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 5000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 1 मई से 7 मई की अवधि में अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमने वाले 493 लोगों को अस्थाई जेल में भेजा गया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमने वाले 3512 लोगों पर कार्रवाई कर दो लाख 50 हजार की चलानी राशि वसूल की गई। इसी तरह मोटर व्हीकल एक्ट में 837 लोगों पर कार्रवाई कर दो लाख 23 हजार 500 रु की राशि वसूल की गई। बिना नंबर प्लेट के छह वाहनों पर कार्रवाई का 3000 रुपए वसूले गए। उन्होंने बताया कि जिले की सीमाओं पर 25 स्थानों पर चेक पोस्ट लगाए गए, जहां अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

खरगोन जिले में 12086 संक्रमितों में से 10583 ठीक हो चुके हैं, जबकि 183 की मृत्यु हुई है। शेष का इलाज चल रहा है।
उधर बड़वानी जिले में कल एसडीएम घनश्याम धनगर ने ग्राम सजवानी का आकस्मिक निरीक्षण कर पांच दुकानें खुली पाए जाने पर उन्हें सील करवा कर जुर्माना अध्यारोपित कराया। बड़वानी जिले में अब तक हुए 7751 संक्रमितों में से 6439 लोग उपचार प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 58 की मृत्यु हो चुकी है। जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा से लगे कस्बों तथा शहरी क्षेत्रों में पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है, किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित बढ़ना चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button