गोंडा में अपराधियों पर एक्शन, पूर्व प्रधान नन्द किशोर की साढ़े 8 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

गोंडा: यूपी में पंचायत चुनावों को लेकर जहां एक ओर सरकार सख्त है वहीं जिला प्रशासन भी कड़ा रुख अपनाए हुए है. इसी क्रम में गोंडा जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही का एक्शन लगातार जारी है और अपराधियों, नव धनाढ्यों और गैंगस्टर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. जिला मजिस्ट्रेट शाही ने गिरोहबन्द अपराधों में संलिप्त विभिन्न अपराधियों की साढ़े 8 करोड़ से अधिक लागत की सम्पत्ति कुर्क कर दी है.

जिला मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने न्यूज 18 से बताया कि पूर्व प्रधान नन्द किशोर बरूआर पुत्र रामदीन निवासी ग्राम अगनीपुरवा थाना मनकापुर की चल-अचल सम्पत्ति जिसकी कुल कीमत 8 करोड़ 41 लाख 50 हजार है, को गिरोहबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है. इसी प्रकार ननकन पुत्र राम मिलन, राजेश पुत्र राम निवास, विष्णु प्रसाद पुत्र भरत लाल निवासीगण ग्राम भरहू भट्ठा थाना कोतवाली मनकापुर की अचल सम्पत्ति, राजू यादव पुत्र नन्द लाल यादव, निवासी टेडिया पुलिया थाना नवाबगंज, कैलाश यादव पुत्र जुगनू निवासी कठेयिया थाना मनकापुर तथा महादेव मौर्य पुत्र राम सूरत निवासी हेमपुरवा चन्दापुर थाना वजीरगंज 17 लाख रुपए की अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति को जब्त करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय को पत्र भेजा गया है. साथ ही एसडीएम मनकापुर तथा एसडीएम तरबगंज को शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है और पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

कुर्की का आदेश

पूर्व प्रधान नन्द किशोर बरूआर पुत्र रामदीन निवासी, निवासी- ग्राम अगनीपुरवा थाना मनकापुर- 8 करोड़ 41 लाख 50 हजार की संपत्ति

ननकन पुत्र राम मिलन, राजेश पुत्र राम निवास, विष्णु प्रसाद पुत्र भरत लाल, निवासी- ग्राम भरहू भट्ठा थाना कोतवाली मनकापुर की अचल सम्पत्ति

राजू यादव पुत्र नन्द लाल यादव, निवासी- टेडिया पुलिया थाना नवाबगंज

कैलाश यादव पुत्र जुगनू निवासी- कठेयिया थाना मनकापुर

महादेव मौर्य पुत्र राम सूरत. निवासी- हेमपुरवा चन्दापुर थाना वजीरगंज- 17 लाख रुपए की अचल संपत्ति

Related Articles

Back to top button