कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या; बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी, FB पे लिखा ये..

पंजाब के फिरोजपुर जिले के अबोहर शहर में सोमवार, 07 जुलाई को एक नामी फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से ली है, जिससे पूरे राज्य में दहशत का माहौल है।
सोशल मीडिया पर कबूलनामा, बिश्नोई गैंग की खुली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फेसबुक पर की गई पोस्ट में कहा गया, “जय श्रीराम ॐ, राम-राम सभी भाइयों को। न्यू वियरवेल वाले की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर (महाराष्ट्र) लेते हैं।” पोस्ट में लिखा गया कि कपड़ा व्यापारी को कॉल किया गया था, लेकिन जब उसने पहचानने से इनकार किया, तो उसे ठोक दिया गया। इसी पोस्ट में गैंग ने अन्य लोगों को भी धमकाते हुए कहा कि जो कोई भी उनके दुश्मनों का साथ देगा, उसे ज़मीन में मिला देंगे।
सरेआम फायरिंग, शोरूम के बाहर दी गई वारदात को अंजाम
घटना उस समय हुई जब 47 वर्षीय संजय वर्मा अपनी गाड़ी से उतरकर अपने शोरूम ‘न्यू वियरवेल’ में जा रहे थे। तभी घात लगाए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। संजय वर्मा खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हमलावर एक व्यक्ति की बाइक छीनकर भागे और कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर एक स्विफ्ट कार में फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी वारदात, पंजाब में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियां
सिर्फ एक हफ्ते के अंदर पंजाब में रंगदारी को लेकर यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के डॉक्टर पिता को उनके क्लिनिक में घुसकर गोली मारी गई थी, जिनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इन घटनाओं ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शहर में रोष, व्यापारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
संजय वर्मा की हत्या से अबोहर के व्यापारी वर्ग में भारी रोष फैल गया है। बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल परिसर में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वर्मा न केवल स्थानीय व्यापारी थे, बल्कि उनके शोरूम में कई सरकारी अधिकारी, पंजाबी सिंगर और नेता तक कुर्ते-पायजामे सिलवाने आते थे। उनकी लोकप्रियता और सामाजिक दायरा बहुत बड़ा था।
डीआईजी का बयान, जल्द होगी गिरफ्तारी
डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल उस फेसबुक पोस्ट की भी गहन जांच की जा रही है, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।
राजनीतिक तूफान, विपक्ष ने उठाए सवाल
इस हत्याकांड के बाद पंजाब सरकार पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा।
पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा, “दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या से स्पष्ट है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को जवाब देना होगा।” कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब पर गैंगस्टरों का राज है और सरकार आंखें मूंदे हुए है। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इसे ‘जंगल राज’ करार दिया और कहा कि यह घटना मौजूदा कानून व्यवस्था की नाकामी की मिसाल है।