कानपुर के इस लड़के ने यूँ बनाया 27 घण्टे लगातार पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कानपुर के छात्र ने सिंगल सिटिंग लांगेस्ट मैराथन रीडिंग एलाउड कार्यक्रम के तहत 27 घंटे का लक्ष्य लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और गोल्डन बुक रिकार्ड अपने नाम किया l 27 घंटे लगातार पढ़ाई करना लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है। लेकिन कानपुर के इस छात्र ने लगातार 27 घंटे पढ़ने का ये रिकार्ड अपने नाम कर कानपुर के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है | जिसका कानपुर के सैकड़ों छात्र गवाह बने l मूलरूप से जौनपुर के बदलापुर के रहने वाले अलाउद्दीन कानपुर के सीएसजेएमयू से बी.एम.एल.टी की पढ़ाई कर रहे है

अलाउद्दीन अपने परिवार पिता मो.अकरम शेख, मां मदीना बेगम और चार भाई बहनों के साथ रहते हैं | पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं | वही अलाउद्दीन घर का खर्च चलाने के लिए बच्चों को पढ़ाते भी हैं | अलाउद्दीन बचपन से ही पढ़ने में तेज रहे हैं | वह 2014 में 12वी करने के बाद जौनपुर से कानपुर में मेडिकल की तैयारी करने आए और एक निजी कोचिंग संस्थान से तैयारी की l

बात करते हुए अलाउद्दीन ने कहा कि उनको बचपन से पढ़ाई करने का जुनून था और इसी जुनून के कारण ही मन मे आया कि कुछ अलग किया जाये और अपने परिवार और देश का नाम रौशन किया जाए l इसलिए मैंने लगातार प्रयास किए साथ ही परिवार, गुरु और दोस्तो के सहयोग से लगातार 27 घंटे पढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफल हो पाया l

अलाउद्दीन ने बताया कि लगातार पढ़ाई करने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड लखीमपुर खीरी के एक छात्र के पास था | इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए लगातार कड़ी मेहनत और प्रयास से 27 घण्टे पढ़ने में सफलता मिली और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया l

Related Articles

Back to top button