नीदरलैंड में कोरोना संबंधी कर्फ्यू इस तारीख तक बढ़ा
हेग, नीदरलैंड की सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से व्याप्त खतरे के मद्देनजर देश भर में कोरोना संबंधी कर्फ्यू की अवधि तीन मार्च तक बढ़ा दी है।
अधिकारियों ने बताया कि वायरस के नये अधिक संक्रामक स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण संभावित मामले तेजी से बढ़ने की आशंका है। ऐसे में यदि तुरंत कदम नहीं उठाये गये तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसी वजह से कर्फ्यू की अवधि तीन मार्च तक बढ़ा दी गयी है।
ये भी पढ़े- पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा-कोरोना संकट से पर्यटन को बड़ा नुकसान
मंत्रिमंडल के 23 फरवरी को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कर्फ्यू और अन्य तरीकों तथा साधनों पर चर्चा करने की भी संभावना है। नीदरलैंड में 23 जनवरी को कोरोना से संबंधित कर्फ्यू लगाया था और इसके उल्लंघन के लिए 95 यूरो (114 डॉलर) का जुर्माना लगाया।