फिरोजाबाद : गौशाला में मरती हुई गाय शासन प्रशासन बेखबर

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौशाला में गाय के भरण पोषण के लिए तमाम दावे कर रही है। वहीं अगर बात की जाए तो फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के गांव आरोज़ की तो गौशाला में भूख प्यास और इलाज के अभाव में गायों की हालत बेहद खराब है। गाय मर रही हैं। गायों की देखभाल करने वाले ना तो उन गायों का ठीक से इलाज करा रहे हैं ना ही मरने वाली गायों को दफनाया जा रहा है। गायों के मरने के बाद चील कौवे और कुत्ते उनको खाते दिखते हैं ।

वहीं अगर ग्रामीणों की माने तो गौशालाओं में अक्सर गाय मरती रहती हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई इंतजाम नहीं है। खानापूर्ति के लिए कई अधिकारी शासन के प्रशासन के गौशाला का भ्रमण तो करते हैं। लेकिन हाल बद से बदतर होते जा रहे हैं केवल खानापूर्ति ही नजर आ रही है।

मीडिया के दखल अंदाज के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं पर एक सवाल खड़ा होता है कि क्या उत्तर प्रदेश की सरकार गायों के नाम पर केवल दिखावा ही कर रही है? उनके विधायक केवल गौशाला उद्घाटन कर रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।

Related Articles

Back to top button