कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन पर अखिलेश यादव ने लोगों कि सरहाना की

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। ऐसे में भारत सरकार ने भारत के 32 (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मिलाकर) कुल 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा कर दी गई है। वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लॉकडाउन पर जनता की सरहाना की है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि “कोरोना के ख़तरे को भाँपकर जिस प्रकार जनता घर से न निकल कर सहयोग कर रही है, वो सराहनीय है। अब सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वो आवश्यक वस्तुओं ‘दूध, अनाज, सब्ज़ियों व मरीजों के लिए फल व दवा’ के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों पर लोहिया जी की ‘दाम बांधो’ नीति लागू करके अफ़रातफ़री मचने से रोके।”

Related Articles

Back to top button