बॉल ढूंढने गया बच्चा.. 7 साल से बंद मकान में मिला मानव कंकाल, जांच में हुए खुलासे से पुलिस भी सन्न

हैदराबाद के नम्पल्ली इलाके में एक युवक अपनी खोई हुई क्रिकेट बॉल को ढूंढने खाली पड़े घर में गया—तो उसकी नजर वहाँ पड़ी एक मानव कंकाल पर। यह खोज इतनी चौंकाने वाली थी कि वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इलाके में सनसनी फैल गई।

7 साल से बंद घर में हुई डरावनी बरामदगी

वह घर लगभग 7 वर्षों से बंद पड़ा था। युवक ने जैसे ही रसोई वाले फर्श की रेत में छुपा कंकाल देखा, तो वह डरकर भागा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में खोपड़ी और बिखरी हड्डियां साफ दिखाई देती हैं, जिनके आसपास बर्तन भी पड़े थे।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम सतर्क, मौके से सैंपल लिया गया

घटना की सूचना पर पहुंची हबीबनगर पुलिस और CLUES टीम ने घर की ताला तोड़कर कंकाल बरामद किया। फॉरेंसिक जांच के लिए स्थल से हड्डियां व अन्य सैंपल एकत्रित किए गए। वहीं कंकाल को मॉर्चुरी भेजा गया है पहचान और मृत्यु कारण निर्धारित करने हेतु।

पुराना फोन मिला, 84 मिस्ड कॉल्स से मिली पहचान

घर में एक पुराना नोकिया मोबाइल फोन तथा पुराने नोट भी मिले। फोन चालू करने पर 2015 में अत्यधिक 84 मिस्ड कॉल्स मिले, जिससे पुलिस को मृत व्यक्ति की पहचान पाने में मदद मिली। जांच में स्पष्ट हुआ कि कंकाल अमीर खान नामक व्यक्ति के हो सकते हैं, जो लगभग उस समय से घर में अकेला रहते थे ।

अकेला और मानसिक रूप से अस्थिर, संभवत: प्राकृतिक मृत्यु

ACP किशन कुमार ने बताया कि मृतक लगभग 50 वर्ष के और अविवाहित थे, जिन्हें मानसिक अस्थिरता भी हो सकती थी। मृत्यु का कारण प्राकृतिक लग रहा है, क्योंकि किसी तरह के संघर्ष या रक्त के निशान नहीं मिले। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि सोचा जाता था कि वह अन्यत्र चले गए; कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई।

समाज और प्रशासन के लिए चेतावनी

इस घटना ने एक ओर समाज में अकेलेपन और भूली हुई ज़िंदगियों की तरफ ध्यान खींचा, वहीं दूसरी ओर खाली पड़े घरों की अनदेखी की पोल खोली। पहचान और मृत्यु की पुष्टि के बाद पुलिस का इरादा है कि इस घटना से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी परिघटनाओं पर नजर रखी जाए।

Related Articles

Back to top button