यूपी का चौकी इंचार्ज बना किडनैपर, व्यापारी को अगवा कर वसूले लाखों.. फिर थर्ड डिग्री टार्चर, अब होगा ससपेंड ?

कानपुर दक्षिण के सचेंडी इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दुकानदार को मध्य प्रदेश की क्राइम ब्रांच बताकर अगवा किया गया, फिर होटल में रखकर रातभर पीटा गया और किदवईनगर चौकी में थर्ड डिग्री देकर तीन लाख रुपये वसूले गए। जांच में इस शर्मनाक घटना के पीछे खुद चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा का नाम सामने आया है।
क्राइम ब्रांच बनकर आए, होटल में रखा और की गई मारपीट
2 जुलाई को सचेंडी के दुकानदार राम बहादुर को पांच लोगों ने खुद को एमपी क्राइम ब्रांच का सदस्य बताकर अगवा कर लिया। ये लोग एक काली गाड़ी में आए थे और राम बहादुर को किदवईनगर स्थित एक होटल में ले गए, जहां उसे रातभर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने अगले दिन पांच लाख रुपये की मांग की।
किदवईनगर चौकी में दी गई थर्ड डिग्री, फिर की गई वसूली
सुबह पीड़ित को किदवईनगर पुलिस चौकी ले जाया गया। यहां एक बार फिर उसकी पिटाई की गई और उसे पैसे मंगवाने का दबाव बनाया गया। जब पीड़ित की पत्नी से बात कराई गई तो तीन लाख रुपये में ‘डील’ तय हुई। इसके बाद राम बहादुर को बर्रा बाइपास, पनकी और गंगा बैराज घुमाते हुए उसी होटल वापस लाया गया।
दरोगा को पहचानते ही पीड़ित ने किया खुलासा
सोमवार को एसीपी पनकी शिखर के साथ जब पीड़ित किदवईनगर चौकी पहुंचा तो वहां तैनात दरोगा प्रवास शर्मा को देखते ही बोला— “साहब, इन्होंने ही मुझे पीटा था और तीन लाख रुपये वसूले थे।” यही नहीं, पीड़ित ने उस गाड़ी को भी पहचान लिया जिससे उसे अगवा किया गया था। जांच में यह गाड़ी दरोगा प्रवास शर्मा के नाम पाई गई।
फोन कॉल से हो रहा दबाव, पैसे लौटाने की भी कोशिशें
पीड़ित ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद से लगातार उसे फोन आ रहे हैं, जिसमें रुपये वापस करने की बात कही जा रही है। ये कॉल उसी नंबर से किए जा रहे हैं जिससे उसकी पत्नी से पैसों की मांग की गई थी। फोन करने वाला व्यक्ति कार्रवाई रोकने के लिए दबाव बना रहा है। इस संबंध में जानकारी एसीपी को भी दी गई है।
जांच में सभी आरोप सही, सस्पेंशन तय: संयुक्त पुलिस आयुक्त
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पीड़ित के सभी आरोप सही हैं। चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सस्पेंशन की कार्रवाई भी की जा रही है।