पाकिस्तानी जासूस ‘ज्योति मल्होत्रा’ केस में फिर मचा बवाल ! CM के दामाद से जुड़े तार.. चौंकाने वाला खुलासा..

केरल में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केरल सरकार ने एक संदिग्ध जासूस को स्पॉन्सर किया और उसे राज्य का स्टेट गेस्ट बना दिया। वहीं, CPI और राज्य के पर्यटन मंत्री ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित करार दिया है। मामला अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके दामाद मोहम्मद रियास की भूमिका को लेकर गरमा चुका है।

जासूसी के आरोप में जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा

16 मई को ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चैनल चलाने वाली ज्योति पर पाकिस्तान से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने का आरोप है। सोमवार, 8 जुलाई को अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है और अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

केरल सरकार पर स्पॉन्सर करने का आरोप, आरटीआई से सामने आए तथ्य

केरल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के. सुंदरन ने एक आरटीआई दस्तावेज़ का हवाला देते हुए दावा किया कि केरल सरकार ने ही ज्योति मल्होत्रा को पर्यटन प्रचार के लिए राज्य में बुलाया था और उसे स्पॉन्सर किया गया। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, “मुख्यमंत्री के दामाद द्वारा नियंत्रित पर्यटन विभाग ने पाकिस्तान से जुड़ी जासूस की यात्रा को क्यों प्रायोजित किया?”

सीएम के दामाद मोहम्मद रियास ने क्या सफाई दी?

केरल के पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री के दामाद मोहम्मद रियास ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ज्योति को एक थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा आमंत्रित किया गया था, न कि राज्य सरकार ने सीधे तौर पर उसे बुलाया था। उन्होंने कहा, “इन्फ्लुएंसर्स के चयन में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती।”

बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल, शहजाद पूनावाला का बयान

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आरटीआई से साफ हो गया है कि केरल सरकार ने एक पाकिस्तानी स्पाई को रेड कार्पेट वेलकम दिया। टूरिज्म डिपार्टमेंट ने उसके सारे खर्च उठाए और स्टेट गेस्ट बना दिया।” उन्होंने सीधे तौर पर केरल की सरकार और सीएम विजयन को कठघरे में खड़ा किया।

ज्योति के वकील की प्रतिक्रिया: “सरकारें भी देती थीं फंडिंग”

ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, उनमें कुछ सच्चाई है। उन्होंने कहा, “केरल ही नहीं, रेलवे भी उसके लिए स्पॉन्सर करता था। ये वही सवाल है कि अगर वो स्पाई थी, तो सरकारी एजेंसियां कैसे उसे सपोर्ट कर रही थीं?”

CPI ने बीजेपी पर लगाया ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ का आरोप

विपक्षी पार्टी CPI ने इस पूरे मामले को बीजेपी का “राजनीतिक स्टंट” बताया है। पार्टी के सांसद पी. संतोश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसियों की विफलताओं को छिपाने के लिए केरल सरकार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पूछा, “क्या केरल सरकार ने उसका पासपोर्ट बनवाया था? क्या उन्होंने पाकिस्तान यात्रा की अनुमति दी?”

केस में अब भी कई सवाल अनुत्तरित

ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में अब राजनीति गरमा गई है, लेकिन इससे जुड़े कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं—जैसे कि यदि वह स्पाई थी, तो कैसे वह वर्षों तक भारत में स्वतंत्र रूप से यात्रा और शूटिंग कर सकी? सरकारी सहयोग कैसे मिल रहा था? केस की अगली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

 

Related Articles

Back to top button