एंबुलेंस वाले ने जर्जर सड़क से आने से किया मना, मासूम बच्ची की मौत.. दोषी सरकार या एंबुलेंस ड्राइवर ?

गौरडीह पंचायत के चिरूडीह-माधवपुर मार्ग की गड्ढेदार, टूटी सड़कों के बीच एक 9 वर्षीय बच्ची पूजा महतो पेट दर्द से पीड़ित हो दर्द और असहायता से तड़प-तड़प कर दम तोड़ बैठी। परिजन घंटों एंबुलेंस और वाहन के इंतज़ार में रहे, लेकिन खराब सड़क की वजह से कोई भी वाहन गांव तक पहुँचने को राज़ी नहीं हुआ ।
पेट दर्द से हुई दर्दनाक लड़ाई
पूजा महतो जो पड़ोस के गांव से अपनी नानी के घर आई हुई थी, अचानक पेटदर्द से तड़पने लगी। परिजन आनन-फानन में झुंझुनूकर और आसपास के किसी भी वाहन को बुलाने में व्यस्त हो गए। लेकिन कहीं से कोई वाहन गांव की ऊबड़-खाबड़ सड़कों को पार करने को तैयार नहीं हुआ।
खराब सड़कें बनीं मौत का कारण
पटमदा-बोड़ाम मार्ग पर लगभग 5 किमी की सड़क खस्ताहाल थी:
कुल 7.5 किमी में सिर्फ 2.5 किमी पर बनी थी सुरक्षात्मक पीसीसी ढलाई
शेष मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे और फिसलन भरे हिस्से थे, जिससे वाहन मुश्किल से या बिल्कुल भी नहीं गुजर पाते थे
परिजनों का दर्द
गांव के उपमुखिया पूर्ण चंद्र महतो ने बताया कि वाहन नहीं पहुंच पाने के कारण परिवार टूट-फूट गया। “हमारी बच्ची असहाय थी, अस्पताल नहीं जा सकी” — उनका यह बयान सड़क न होने की त्रासदी को सामने लाता है।
कब उठा लिया जाएगा ध्यान?
छह महीने पहले गौरडीह पंचायत की ओर से स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय में उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था। उसमें इस सड़क की मरम्मत की मांग की गई थी, ताकि ऐसी आपात स्थितियों में एंबुलेंस चल सके। लेकिन इसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई।
क्या है अगली कार्रवाई और प्रशासन का जवाब?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क की जल्द मरम्मत न हुई, तो भविष्य में फिर ऐसी दर्दनाक घटनाएं हो सकती हैं। अब जनप्रतिनिधियों, वित्त पोषित योजनाओं और सरकारी तंत्र की जिम्मेदारी बनती है कि वो सुधार में तेजी लाएं और मानव जीवन बचाने के लिए प्राथमिकता तय करें।
कितनी अनदेखी की जिम्मेदारी?
यह घटना सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं, यह सरकारी तंत्र की उदासीनता और ग्रामीण सड़कों की खस्ता हालत को दर्शाती है। सड़कें जीर्ण हों या न हों, लेकिन जीवन रक्षा में देरी कतई स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए। झारखंड सरकार और सांसदों पर ज़िम्मेदारी है कि सीमित संसाधनों में भी प्राथमिकता तय कर इस तरह की ट्रैजेडी को दोबारा होने से बचाएं।