मौत बनकर रॉन्ग साइड में दौड़ा कंटेनर, मां और वकील बेटे को कुचला, मौत.. डर के मारे कंटेनर से कूद गईं सवारियां

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर नशे में धुत कंटेनर चालक ने हाईवे पर रॉन्ग साइड में 5 किलोमीटर तक वाहन दौड़ाया। इस दौरान कंटेनर ने एक कार और दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में वकील राघवेंद्र सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
20 फीट उछलकर गिरे मां-बेटे, मौके पर हुई मौत
कंटेनर ने सरसौल ओवरब्रिज के पास एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिस पर कल्याणपुर निवासी वकील राघवेंद्र सिंह अपनी मां मुन्नी देवी के साथ सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
फतेहपुर ननिहाल जा रहे थे वकील राघवेंद्र सिंह
मृतक के बड़े भाई संदीप सिंह ने जानकारी दी कि राघवेंद्र सोमवार को अपनी मां को फतेहपुर जिले के पारा धनई गांव स्थित ननिहाल छोड़ने जा रहे थे। वह पेशे से वकील थे और फतेहपुर की बिंदकी कचहरी में पेशी के लिए निकले थे। उनके पिता रामकृपाल सिंह सेना से रिटायर्ड हैं। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
पहले कार, फिर दूसरी बाइक को मारी टक्कर, दो लोग घायल
हादसे की शुरुआत नगरा मोड़ से हुई, जहां कंटेनर ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी। सौभाग्य से कार सवार बाल-बाल बच गया। इसके बाद कंटेनर ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर आकाश गुप्ता और उनका दोस्त सवार थे। दोनों घायल हो गए और उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
5KM तक रॉन्ग साइड में भगाया कंटेनर, हाईवे पर मचा हड़कंप
कंटेनर चालक ने नगरा मोड़ से सरसौल ओवरब्रिज तक करीब 5 किलोमीटर तक नेशनल हाईवे पर वाहन रॉन्ग साइड में भगाया। इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों और राहगीरों ने कंटेनर के पीछे दौड़ लगाई। कंटेनर में बैठी तीन सवारियां लगातार “बचाओ-बचाओ” चिल्लाती रहीं। इनमें से दो सवारियां बीच रास्ते में चलती गाड़ी से कूद गईं।
नशे में धुत था कंटेनर चालक, सवारी ने बताया पूरा घटनाक्रम
कंटेनर में सवार शिव पथ मौर्य ने बताया कि चालक पूरी तरह नशे में था। उन्होंने कई बार उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। मौर्य ने बताया कि दो अन्य सवारियां चलते कंटेनर से कूद गईं, लेकिन वह बुजुर्ग होने के कारण नहीं कूद पाए।
भीड़ ने कंटेनर को घेरकर रोका, चालक को पकड़ पुलिस के हवाले किया
सरसौल ओवरब्रिज से करीब 200 मीटर पहले सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कंटेनर को घेर लिया। तब जाकर चालक ने कंटेनर रोका। भागने की कोशिश में वह नीचे उतरा, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
प्रशासन की लापरवाही: NHAI और ट्रैफिक कंट्रोल को भनक तक नहीं लगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे पर 5 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में वाहन दौड़ता रहा, लेकिन न तो एनएचएआई और न ही ट्रैफिक नियंत्रण विभाग को इसकी जानकारी हुई।
पुलिस ने बताया- यातायात अब सुचारू, जांच जारी
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था सामान्य है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।